जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
जनता सयानी है तो मैं देड सियाना हूं
पहले काम है का बहाना बनाता हूं
बड़े साहब का नाम धौंस बीच में लाता हूं
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
ऊपर देने के नाम पर रेट खुलासा करता हूं
साहबों की धौंस बहुत बताता हूं
उनकी मिलीभगत के किस्से सुनाता हूं
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
फाइल साहब के पास है ऐसा बताता हूं
मैं तो छोटा आदमी हूं मज़बूरी बताता हूं
साहब के नाम पर लेकर खुद डकारता हूं
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
चकरे खिलाने का माइना धीरे से बताता हूं
जेब ढीली करो इशारा करता हूं
ऊपर हिस्सा देने की बात समझाता हूं
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
चकरे पे चकरे खिलाता हूं
मैं भी भ्रष्टाचार करने में उस्ताद हूं
पता नहीं चलना देता मैं भ्रष्टाचारी में घाघ हूं
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
जिसने दे दिया उनका काम फटाफट करता हूं
जिसने नहीं दिया फाइल ऊपर अटकी बताता हूं
घूस दे दिया तो काम करता हूं
जनता के जेब से पैसे निकालने में माहिर हूं
-लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानूनी लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |