हापुड़: ढाबे में घुसा बेकाबू कैंटर, चार लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हापुड़। जिले के धौलाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे बने ढाबे में जा घुसा, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी सात घायलों को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एटा के गंगापुर गांव के निवासी अरुण (28), कासगंज के कुंवरपुर के जितेंद्र (18) के रूप में हुई है जबकि दो लोगों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों शिवकुमार, सुधीर तथा सचिन की हालत गंभीर बताई जाती है और उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि कैंटर चालक नशे में था, उसे हिरासत में लिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।