वाराणसी: सुहागन संगम में हुए रंगारंग कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा की ओर से संकटमोचन स्थित हॉल में सुहागन संगम (तीज कार्यक्रम) हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर मृदुला जायसवाल रहीं। ऋषि पंचमी पर कुलगोत्राचार्य महर्षि कश्यप की जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में शंकर पार्वती की नाटिका, ग्रुप डांस व सोलो परफॉर्मेंस, कृष्ण-राधा नृत्य व माधुरी दीक्षित स्पेशल डांस आकर्षण रहा। महिलाओं ने हाउजी गेम का भी लुत्फ उठाया।
इस मौके पर लक्ष्मी, राजकुमारी, अर्चना, रंजना, नीलम, प्रियंका, श्वेता, सुधा, स्नेहा, शिल्पी, आयुषी, भावना, सिमरन, सोनाली, मीना, सरोज, रीना, वर्षा, सुनीता, सोनम आदि ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। स्वागत मंजेश केसरवानी, संचालन सीमा केसरी व धन्यवाद ज्ञापन पल्लवी केसरी ने किया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Varanasi