भायंदर: पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और संतुलित बनाने में पौधरोपण महत्वपूर्ण: राहुल तिवारी | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई) के उपलक्ष में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति, वाराणसी द्वारा देशभर में 60 दिनों तक चलाए गए वृक्षारोपण अभियान का आज राहुल लल्लन तिवारी द्वारा किए गए वृक्षारोपण के साथ समापन हुआ। राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड में आयोजित कार्यक्रम में राहुल तिवारी ने समिति द्वारा पिछले 4 वर्षों से किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित, सुंदर और सुरक्षित रखने में वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। 

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा अब तक कुल 18306 पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस वर्ष समिति द्वारा भारत के छह राज्यों में स्थित 32 जिलों में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह ’दीपू सिंह’ने कहा कि समिति के प्रेरणास्रोत  रघुराज प्रताप सिंह, विधायक सुशील सिंह और अध्यक्ष बृजेश सिंह के मार्गदर्शन में 60 दिनों तक सफलतापूर्वक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। 

अभियान के लगातार प्रकाशन हेतु वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे को समिति की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर समिति के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, धीरज सिंह तथा मुंबई उच्च न्यायालय के युवा अधिवक्ता एड राजकुमार मिश्र उपस्थित रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ