अनिल गलगली ने आरटीआई पर किया मार्गदर्शन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मर्जी संगठन द्वारा कुर्ला पूर्व में आयोजित बेयरफुट वकील प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली का सूचना का अधिकार अधिनियम पर मार्गदर्शन सत्र हाल ही में संपन्न हुआ। क़ुर्ला पूर्व के कामगार नगर में मेरे अधिकार मेरी जिम्मेदारी (मर्जी) इस गैर सरकारी संगठन द्वारा केंद्र ब्राइट फ्यूचर में डेढ़ महीने का प्रशिक्षण वर्ग बेयरफुट शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण का दूसरा सत्र शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अनिल गलगली ने कार्यकर्ताओं से समाज हित के लिए इस कानून अधिकाधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी।  अनिल गलगली ने आगे उपस्थित प्रशिक्षुओं से अपील कि वे प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए एक जागरूक नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।  सूचना का अधिकार अधिनियम के अलावा गलगली ने सेवा अधिकार अधिनियम, लोकशाही दिवस, सिटीजन चार्टर जैसे विभिन्न कानून की जानकारी दी। सूत्र संचालन संगठन की समन्वयक प्राप्ती कोली ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सह-समन्वयक विवेक सालवी ने दिया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ