अमित शाह ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में लिया हिस्सा| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के अवसर पर पूर्ववर्ती हैदराबाद रियासत के लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने परेड ग्राउंड, हैदराबाद में आयोजित हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया।
उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद के मुक्ति संग्राम में शहीद हुए सभी लोगों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। वहीं शाह रविवार सुबह ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के जश्न के हिस्से के रूप में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। जानकारी दें कि, हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर 1948 को भारतीय संघ में विलय हुआ था। इस दिन को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।