नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मंडुवाडीह थाने के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय यादव को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार दोपहर तीन बजे 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी के एक केस में धाराएं बढ़ाने के लिए वादी से घूस मांगा था। दरोगा अजय यादव के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कराया गया।
ककरमत्ता के बड़ी पटिया के संत गोपाल नगर निवासी विशनदास खन्ना के बेटे उमंग खन्ना ने मंडुवाडीह थाने में चाचा महेश दास के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया था। चेक से फर्जीवाड़ा कर भुगतान के प्रयास के आरोप में आईपीसी की धारा 419 और 420 में केस दर्ज है। इसकी विवेचना दरोगा अजय यादव कर रहा था। विशनदास ने एंटी करप्शन थाना वाराणसी मंडल में शिकायत की थी। बताया कि केस की पैरवी के लिए वह विवेचक के पास गये थे। अजय यादव ने मुकदमे में आईपीसी की धारा 467, 468 और 471 बढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगे। रुपये नहीं देने पर फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही।
शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने केमिकल युक्त 25 हजार रुपये के नोट देकर विशनदास को मड़ौली चौकी भेजा। रिश्वत लेते समय दरोगा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, सुमित कुमार भारती, आरक्षी वीरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार, आशीष शुक्ला, अजय कुमार यादव, चालक अश्विनी कुमार पांडेय थे। आरोपित अजय यादव प्रयागराज के थरवई थाने के देवापुर का मूल निवासी है।
0 टिप्पणियाँ