नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दीन दयाल हस्तकला संकुल में रविवार को हुई सांस्कृतिक संध्या में डॉ. जया रॉय के निर्देशन में कथक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति साकार हुई। सिद्धि भट्ट, नितिका शर्मा, रितिका भट्ट, अदिति शर्मा और सिद्धि कस्तूरे ने उपशास्त्रीय एवं लोक संगीत पर आधारित भाव प्रधान नृत्य से श्रोताओं को आनंदित किया। बनारसी चैती पर नृत्य से शुरू हुई। क्रम को ठुमरी, दादरा से होते हुए कजरी के दर पर पहुंचाकर विराम दिया गया। संयोजन डॉ. रत्नेश वर्मा तथा संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया।
0 टिप्पणियाँ