नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लोहता निवासी साड़ी कारोबारी जलालुद्दीन को ऑटो में बैठाकर मारपीट और लूट करने वाले दो बदमाशों को बड़ागांव पुलिस ने बुधवार को हरहुआ प्राथमिक विद्यालय के पास गिरफ्तार कर लिया। उनमें सूजाबाद (रामनगर) के शमसाद खान उर्फ सद्दाम और चकिया (चंदौली) के सिकंदरपुर के अतहर अली हैं। जलालुद्दीन के साथ पिछले 25 अगस्त को वारदात हुई थी।
बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि शमसाद और अतहर के पास से लूट के 25 हजार रुपये, आधार, पैन, मोबाइल फोन, बाना व जरी का दुपट्टा बरामद हुआ है। लुटेरों की पहचान सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की मदद से हुई। जलालुद्दीन 25 अगस्त की सुबह कारोबार के सिलसिले में बजरडीहा गया था। काम खत्म होने के बाद लोहता जाने के लिए वह इंग्लिशिया लाइन पहुंचा।
वहां ऑटो चालक सद्दाम व अतहर ने उसे बैठा लिया और गोलगड्डा की ओर चल पड़े। इस दौरान वे मारपीट करते रहे। रास्ते में लूट के बाद जलालुद्दीन को हरहुआ क्षेत्र में फेंककर भाग गए। अगले दिन कारोबारी अचेत हाल में मिला था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विवेक त्रिपाठी, प्रशान्त पाण्डेय, गौरव कुमार सिंह, विशाल सिंह, सिटी कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के सिपाही मनीष कुमार, संतोष पासवान आदि थे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ