जन्माष्टमी के दिन डाकघर खुलेंगे, आठ से 10 सितंबर तक डाकघर बंद रहेंगे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सात सितंबर को जन्माष्टमी को राजपत्रित अवकाश होने के बावजूद दिल्ली में सभी डाकघर खुले रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सात सितंबर को डाक वितरण और पार्सल सहित सभी वस्तुओं की डिलीवरी के लिए दिल्ली सर्किल के सभी डाकघर खुले रहेंगे। दिल्ली में नौ और 10 सितम्बर को जी-20 शिखर सम्मेलन हैं। इसके मद्देनजर आठ से 10 सितम्बर यातायात और परिवहन पर कुछ प्रतिबन्ध लगए गए हैं। इसके मद्देनजर आठ से 10 सितम्बर तक डाकघर बंद रहेंगे, जिससे डाक वितरण में विलम्ब हो सकता है।