नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कुर्ला पश्चिम के मनराज हाइट्स में सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली और मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज नाथानी की उपस्थिति में महाराष्ट्र राज्य की सुप्रसिद्ध एड डॉ. रोहिणी पवार द्वारा एक ऑडियो-विज़ुअल मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। इस शिविर में एड पवार ने गुर सिखाए और संस्थाओं के संचालन के नियमों की जानकारी दी।
सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सबसे पहले शिविर की आवश्यकता और इसके लाभों के बारे में बताया। तीन घंटे के सत्र में एनजीओ गठन-पंजीकरण, फंड जुटाना, संगठनों की कार्यप्रणाली, वार्षिक बैलेंस शीट, प्रशासनिक प्रबंधन, सीएसआर, 12ए, 80जी, एफसीआरए पंजीकरण और लाभ, नीति आयोग, अनुदान आदि पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण जानकारी सरल भाषा में समझाई गई। प्रश्नोत्तर काल में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की शंकाओं, कठिनाइयों एवं प्रश्नों का उत्तर मार्गदर्शक डॉ. एड रोहिणी पवार ने दिया।
कार्यशाला में रुग्ज मित्र से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर गोविंद मोरे, सलीम शेख, विशाल वाघमारे, एड प्रणिल गाडवे, गणेश पवार, रमेश चव्हाण, राम वर्मा, राजेंद्र कदम, एड विल्सन गायकवाड़, प्रदीप मून, अवधूत पारकर, अरविंद पारकर, प्रकाश वाघ, बाबू बत्तेली, सुभाष गायकवाड, अजीज खान, रत्नाकर शेट्टी, रियाझ मुल्ला, मंजुषा सिंह, श्रुती गमरे, प्रशांत चव्हाण, श्रुती साडविलकर, अमृता पुरंदरे, श्रध्दा बनसोडे, अरुणा सावंत, वीणा खाडीलकर, प्रदिप कुलकर्णी, रहेना शेख, प्रज्वला इंगले, चारूदत्त पावसकर, गौतम पाईकराव, छाया भटनागर, प्रशांत सावंत, प्रकाश राणे, पुष्पा बनसोडे, अनिल गुरव, पंकज नाईक, किरण गिरकर, विलास कोथमिरे, राकेश तोडणकर, विनायक शिंदे, अमेय गिरकर, राहुल हनवते, नरेश कुरापती आदि गणमान्य नागरिक एवं सहकर्मी उपस्थित थे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ