नया सवेरा नेटवर्क
काकोरी। समान कार्य के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के दुबग्गा स्थित आवास पर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने शिक्षामित्रों की मांग को जायज ठहराया।
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय की रीढ़ हैं। निपुण भारत बनाने के लिए शिक्षामित्रों का योगदान अहम है। उन्होंने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने और अन्य सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर शिक्षामित्रों की पैरवी करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कराने का वादा भी किया।
0 टिप्पणियाँ