नया सवेरा नेटवर्क
डोभी। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत पटेल के डोभी में कार्यभार ग्रहण करने पर प्राथमिक शिक्षकसंघ डोभी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह व संगठन मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डोभी ब्लॉक के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप शैक्षणिक वातावरण को और प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया जाएगा।
नवागत एबीएसए की कर्मठता एवं अध्यापकों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार सभी के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर संघ के मंत्री बृजेश कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, संजय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, एआरपी अरविन्द कुमार सिंह सहित दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ