नया सवेरा नेटवर्क
- पत्रकारों ने चलाई मुहिम तो आए दिन खुलती जा रही है गांवों में विकास कार्यों की पोल
- जमीनी स्तर की बजाय फाइलों में हुए विकास कार्य दिखा डकार गए लाखों के वजट
सुजानगंज, जौनपुर। पत्रकारों द्वारा गांवों में कराए गए विकास कार्यों की जांच हेतु चलाई गई मुहिम में सुजानगंज विकास खण्ड के गांवों में विकास कार्यों को जमीनी स्तर की बजाय फाइलों में दिखा कर डकारे गए लाखों के वजट की पोल खुलने लगी है। आलम यह है कि सुजानगंज विकास खण्ड में फैले भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसकर विकास योजनाएं तड़फड़ा रही है। यह पढ़ने सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन हकीकत यही है कि सुजानगंज विकास खण्ड के जिन गांवों में कराए गए विकास कार्यो का पत्रकारों ने जायजा लिया। भ्रष्टाचार सामने आकर अपना सीना तान कर खड़ा हो गया।
सुजानगंज विकास खण्ड का ग्राम पंचायत सर्वेमऊ हो या बेलवार,सरायकेवट हो या पियारेपुर ग्राम पंचायत हो विकास कार्य के नाम पर जमकर बंदर बांट किया जाना स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर नजर आया। लाखों की लागत से निर्मित कराए गए विकास कार्यों की बात तो दूर ग्राम पंचायत भवन एवं स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित कराए गए सामुदायिक शौचालय निर्माण में भी व्यापक पैमाने पर धांधली उजागर होने लगी। विकास खण्ड के पियारेपुर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में की गई व्यापक पैमाने पर धांधली को लेकर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध सुजानगंज थाने में मुकदमा तक पंजीकृत कराया गया।
जहां तक सुजानगंज विकास खण्ड के इंटहा ग्राम पंचायत का सम्बन्ध है सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (ग्राम सचिव) द्वारा सांठगांठ कर लाखों रुपए के सरकारी धन का बंदरबांट करने का मामला उजागर होने लगा। आलम यह रहा कि ग्राम पंचायत इटहा में लाखों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी जहां सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले को नहीं खोला जा सका वहीं ग्राम पंचायत का मिनी सदन भी अनाथालय का रूप धारण करने लगा है।
विकास कार्यों में किए जा रहे घोटाले की सूचना खण्ड विकास अधिकारी को नहीं हो सत्य प्रतीत नहीं होता यह बात अलग है कि गांवों में कराए जाने वाले कागजी विकास कार्यों से होने वाली भारी भरकम राशि में शेयर के कारण मुंह मोड़ने के सिवा उनके सामने कोई और विकल्प नहीं बचा है। इंटहा गांव निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सामुदायिक शौचालय निर्माण में की गई धांधली के कारण पूर्णता हासिल नहीं होने की सूचना खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज को दी गई थी लेकिन कार्यवाही किए जाने के नाम पर रहस्यमय चुप्पी साध ली गई।
जिसके कारण सामुदायिक शौचालय आज भी अपनी उपयोगिता को सफल बनाने में कामयाब नहीं हो सका खेल मैदान में भरा पानी गांव के प्रधान के विकास कार्यों की पोल खोल रहा है जहा तक ग्राम सचिवालय में सम्बन्धित कर्मचारियों के उपलब्ध रहने का सम्बन्ध है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम सचिवालय में उपस्थिति दर्ज कराने में अपना अपमान समझने लगा है। इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु जब सहायक विकास अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने इन समस्याओं से पूरी तरह अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि सूचना मिलने पर इसकी जांच कराई जाएगी तथा दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ