नया सवेरा नेटवर्क
भाजपा युवा मोर्चा आज लगायेगा रक्तदान शिविर
पीएचसी व सीएचसी पर लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
जौनपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में नगर स्थित डाक बंगले पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिवस के अवसर पर आयुष्मान भव: पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल पर 18 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर अन्य तहसीलों के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भी लगेगा। कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीडि़तों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए।उन्होंने निशुल्क स्वास्थ शिविर के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि 23 सितम्बर शनिवार को जिला स्तर के वेलनेस सेंटर पर और 24 सितम्बर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार अभियान में पीएमजेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना में छूट न पाएं घर-घर ई-केवाईसी और कार्ड डिलीवर किए जायेंगे। साथ ही इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामसभा में बने हुए आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा और नये सफेद राशन कार्ड सहित सभी नये लाभार्थियों के कार्ड बनाये जायेंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता इस कार्य में जनता और अधिकारियों का सहयोग करेंगे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ