नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। गठाना गांव में मोबाइल पर फोन कर घर बैठे तीस हजार महीना कमाने की लालच देकर ठगबाज ने मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक परिवार से 12 हजार रूपए ठग लिया। पीडि़त ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांव निवासी अनिल जयसवाल सब्जी बेचकर परिवार चलाता है। उसके चौदह वर्षीय बेटे आदशर््ा के मोबाइल पर सोमवार को किसी अज्ञात ब्यक्ति ने फोन कर कहा कि हम कलम बनाने की कंपनी से बोल रहे हैं। यदि तुम्हें कलम की पैकिंग कर घर बैठे तीस हजार कमाना हो तो बताओ। आदशर््ा तैयार हो गया। उसने कहा कि अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 41 सौ रूपए मोबाइल बैंकिंग से तुरंत भेजो। इसी तरह तीन बार में उसने 12 हजार रूपए मंगा लिया। कहा कि रात तक कलम से लदा वाहन आपके घर पहुंच जायेगा। दूसरे दिन तक भी वाहन न आने पर उनका माथा ठनका। आदशर््ा ने उसी नंबर पर फोन कर बात किया तो उसके द्वारा और दस हजार रु पए मांगे जाने लगे। इनकार कर देने पर ठगबाज ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीडि़त दो दिनों तक उसकी बाट जोहता रहा। बाद में जब उसे ठगे जाने की जानकारी हुई तो वह थाने पर पहुंच गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ