नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। क्षेत्र अंतर्गत केवटली (डेल्हूपुर) मे चोरों ने एक दुकान से लगभग पचासी हजार रूपए का बर्तन व सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायर के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार केवटली मे बालिका गेट के अंदर सृजन बर्तन भंडार की दुकान में रात चोरों ने शटर का ताला चटका दिया और पीतल के बर्तन में थार, परात,लोटा,कटोरी आदि सामान गायब कर दिया। दुकान के मालिक राजकुमार सोनी पुत्र शिव शंकर (बुद्धू) ने सुबह जब देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। लगभग पचासी हजार का सामान गायब मिला। राजकुमार सोनी ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत डॉग स्क्वायर को भी बुलाया चोरी का पर्दाफाश करने के लिए हर प्रकार से पुलिस जुट गई है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|