जौनपुर: प्राइमरी पाठशाला के सामने लटक रहा 'मौत का खंभा' | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है हादसा
सभासद तहसीन शाहिद ने की शिकायत, कार्रवाई का इंतजार
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अंतर्गत मशदूम शाह अढ़हन वार्ड में प्राइमरी पाठशाला के सामने 'मौत का खंभा' का लटक रहा है, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे बल्ली का सहारा दिया है लेकिन अगर वह संभाल नहीं सका तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है लेकिन कार्रवाई कब होगी? इसका सभी को इंतजार है।
सभासद शाहिद ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को पत्र द्वारा एवं दूरभाष से अवगत कराया लेकिन विभाग की तरफ से उदासीनता बरती गई। मोहल्लेवासी यह कह रहे हैं कि अब लोकतांत्रिक तरीके से विद्युत विभाग के खिलाफ धरना और प्रदर्शन ही एकमात्र रास्ता बचा है। मोहल्लेवासी यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पोल बदला जाए, ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |