कविता : बातें करो ना... | #NayaSaveraNetwork

कविता : बातें करो ना...  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

*******

बातें करो ना 

कुछ सच्ची  कुछ अच्छी

कुछ प्यारी कुछ न्यारी 

बातें करो ना ।

बहुत तन्हाई है 

 रात बहुत उदासी लायी है 

कुछ अपनी कहो कुछ मेरी सुनो ना 

बातें करो ना  ।

सदियाँ बीती तुमसे मिले हुए 

हर एक पल में हज़ारों साल मिले हुए 

तुम ख्वाबों में आकर ही मिलो ना 

बातें करो ना ।

आवाज में दरारे हैं

सुनाई कुछ नहीं देता बस इशारे हैं 

कभी  तुम भी मेरे इशारे समझो ना 

बातें करो ना  ।

रूह से निकल कर रूह तक जाती हैं 

इक आस है हवा में बहती है 

ज़ुदा सिर्फ जिस्म है आवाज रूह की सुनो ना 

बातें करो ना ।

तेरी आवाज से रवानी है 

बिन तेरे मेरी हालत दीवानी है 

आगोश में तेरे रहूं हमेशा कैसे समझो ना 

बातें करो ना  ।

दिल की बातें करो ना 

दिल से बातें करो ना 

लफ्जों के आगे भी समझो ना 

बातें करो ना ।

–कर्नल राजेश कुमार लंगेह, छत्तीसगढ़  

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें