जौनपुर: राकेश एक आदर्श शिक्षक के साथ एक नवाचारी थे:उदयभान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कम्पोजिट विद्यालय मयंदीपुर में हुई शोकसभा
बक्शा जौनपुर। एआरपी राकेश कुमार सिंह की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने स्व.राकेश सिंह की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि उनके परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या उनकी अनुपस्थिति में ना होने पाए इसके लिए जो भी सम्भव हो मदद की जाएगी। बक्सा ब्लॉक अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने कहा कि राकेश कुमार सिंह का परिवार उनके अनुपस्थिति में किसी भी आर्थिक परेशानी से ना गुजरे इसके लिए ब्लॉक के सभी शिक्षकों को आगे आना होगा,जिससे जो भी हो पाएगा वह सहयोग करेगा यही सहयोग ही राकेश सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर राहुल पांडेय, विनीत पाठक,जमील अहमद,अंकिता यादव,प्रताप विंद, उमेश गुप्त ,विनोद कुमार, राज कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, तेज बहादुर सिंह, दिग्विजय यादव,उमेश गुप्त, लालू प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन डॉ मनीष सिंह सोमवंशी ने किया।