जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया ओणम का त्यौहार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया ओणम का त्यौहार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में बच्चों ने धूमधाम व खुशहाली के साथ ओणम त्यौहार मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व मुँगराबादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद के. सिंह ने दीप प्रज्वलन कर भगवान विष्णु व राजा बली के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा ''जब भगवान विष्णु ने वामन का रूप धारण कर राजा बली से उनका सर्वस्व दान में ले लिया तब उनकी दानशीलता से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उन्हें पाताल लोक का राजा बना दिया। राजा बलि अपने प्रजा से बहुत ही प्यार करते थे इसलिए प्रत्येक वर्ष अपनी प्रजा की सुख व समृद्धि को देखने के लिए वह इन दिनों धरती पर आते हैं और प्रजा की खुशहाली देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं ,इसलिए हम सभी अपने-अपने घरों को खूब सजाते हैं तथा फूलों से रंगोली बनाकर उनका स्वागत करते हैं।'' ओणम का त्योहार चिंगम महीने में मनाया जाता है। चिंगम को मलयालम के लोग साल का पहला महीना मानते हैं। वहीं हिंदू कैलैंडर के अनुसार देखें तो चिंगम महीना अगस्त या सितंबर का होता है। यह त्यौहार 10 दिनों का होता है। ओणम के हर दिन का एक खास महत्व हैं। इस त्योहार में लोग अपने घरों को 10 दिनों तक फूलों से सजा कर रखते हैं और विधि विधान से विष्णु जी और महाबली की पूजा करते हैं। ओणम का यह त्योहार नई फसल के आने की खुशी में भी मनाया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन वंदना जायसवाल की देखरेख में हुआ तथा संचालन विजय शंकर दूबे ने किया। इस अवसर पर कुलदीप पांडेय,सुनीता सोनी,दिव्या तिवारी,पंकज मणि तिवारी,अस्मिता तिवारी,पंकज सिंह,नीता तिवारी, नीलम सोनी व निशा आदि लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें