जौनपुर: पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सर्राफा कारोबारी से नकदी व आभूषण लूट में थे वांछित
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना व स्वाट टीम ने युवा सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर आभूषण व नकदी लूटने वाले तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनकी निशानदेही पर लूटे गए आभूषण, वारदात में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद कर लेने का दावा किया है। मीरगंज के बंधवा (रामगढ़) निवासी दो सगे भाई मनोज सोनी व विनोद सोनी की बरसठी के बारीगांव हनुमान नगर बाजार में सराफा की दुकान है। 28 जुलाई की देर शाम दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। भैंसहां गाँव के पास पेट्रोल पंप के पहले बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने आभूषण व नकदी से भरा बैग व बाइक लूट ली थी। प्रतिरोध करने पर विनोद को ताबड़तोड़ कमर के पास व पैर में दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें गठित कर सरगर्मी से छानबीन में जुटी थी। तलाश के दौरान लूटी गई बाइक दो घंटे बाद ही एक गांव के सड़क किनारे लावारिस हाल में बरामद कर ली थी। घटना का अनावरण करते हुए एसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, चिह्नित लुटेरों का लोकेशन इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व खुफिया सूत्रों से फरीदाबाद (हरियाणा) मिलने के बाद थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा टीम के साथ वहां के लिए रवाना हो गए। रविवार को डबुआ थाना पुलिस की मदद से तीनों आरोपितों बरसठी के महुआरी निवासी सूरज गौतम, मछलीशहर के अल्लापुर निवासी राज कुमार सिंह उर्फ बबलू व करौरा निवासी असलम अली को धर दबोचा। सोमवार को तीनों को बरसठी थाने लाई। उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, कारतूस व लूटी गई सोने की नथनी, एक जोड़ी झाला चांदी की दो जोड़ी पायल व नकद 7200 रु पये बरामद कर लिए। लिखापढ़ी कर आरोपितों का मंगलवार को चालान कर दिया। गिरफ्तारी टीम में टीम में एसआइ धर्मदेव प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह, सुरेश यादव, विजय प्रताप व स्वाट टीम के अमित यादव व भानू प्रताप सिंह रहे। तीनों आरोपित हैं पेशेवर अपराधी : आरोपित सूरज गौतम के विरु द्ध दस, राज कुमार सिंह उर्फ बबलू के विरु द्ध 11 जबकि असलम अली के विरु द्ध हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी के दस मुकदमे चंदवक, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, मछलीशहर व जलालपुर थाने में दर्ज हैं।
सर्राफा कारोबारी से नकदी व आभूषण लूट में थे वांछित
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना व स्वाट टीम ने युवा सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर आभूषण व नकदी लूटने वाले तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनकी निशानदेही पर लूटे गए आभूषण, वारदात में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद कर लेने का दावा किया है। मीरगंज के बंधवा (रामगढ़) निवासी दो सगे भाई मनोज सोनी व विनोद सोनी की बरसठी के बारीगांव हनुमान नगर बाजार में सराफा की दुकान है। 28 जुलाई की देर शाम दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। भैंसहां गाँव के पास पेट्रोल पंप के पहले बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने आभूषण व नकदी से भरा बैग व बाइक लूट ली थी। प्रतिरोध करने पर विनोद को ताबड़तोड़ कमर के पास व पैर में दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें गठित कर सरगर्मी से छानबीन में जुटी थी। तलाश के दौरान लूटी गई बाइक दो घंटे बाद ही एक गांव के सड़क किनारे लावारिस हाल में बरामद कर ली थी। घटना का अनावरण करते हुए एसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, चिह्नित लुटेरों का लोकेशन इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व खुफिया सूत्रों से फरीदाबाद (हरियाणा) मिलने के बाद थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा टीम के साथ वहां के लिए रवाना हो गए। रविवार को डबुआ थाना पुलिस की मदद से तीनों आरोपितों बरसठी के महुआरी निवासी सूरज गौतम, मछलीशहर के अल्लापुर निवासी राज कुमार सिंह उर्फ बबलू व करौरा निवासी असलम अली को धर दबोचा। सोमवार को तीनों को बरसठी थाने लाई। उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, कारतूस व लूटी गई सोने की नथनी, एक जोड़ी झाला चांदी की दो जोड़ी पायल व नकद 7200 रु पये बरामद कर लिए। लिखापढ़ी कर आरोपितों का मंगलवार को चालान कर दिया। गिरफ्तारी टीम में टीम में एसआइ धर्मदेव प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल रघुराज सिंह, सुरेश यादव, विजय प्रताप व स्वाट टीम के अमित यादव व भानू प्रताप सिंह रहे। तीनों आरोपित हैं पेशेवर अपराधी : आरोपित सूरज गौतम के विरु द्ध दस, राज कुमार सिंह उर्फ बबलू के विरु द्ध 11 जबकि असलम अली के विरु द्ध हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी के दस मुकदमे चंदवक, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, मछलीशहर व जलालपुर थाने में दर्ज हैं।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent