जौनपुर: छेड़छाड़ के आरोपित पर केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात घर के सामने छप्पर में सो रही युवती के साथ ससुराल में रह रहे युवक के द्वारा दुराचार का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़ता की माता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। प्रयागराज जिले का मूल निवासी महेंद्र गौतम की उक्त गांव में ससुराल है। जहां वह लगभग पांच वर्षों से रह रहा है। आरोप है कि आधी रात को वह छप्पर में सो रही युवती के बिस्तर पर पहुंच उसके साथ गलत हरकत करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आस पास के कई लोग पहुंच गए। मौके से आरोपित फरार हो गया। मामले में पहले तो सुलह समझौतों को लेकर गांव में घंटों तक पंचायत की गई। पीडि़ता के राजी न होने पर मामला थाने पहुंच गया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें