जौनपुर: छेड़छाड़ के आरोपित पर केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात घर के सामने छप्पर में सो रही युवती के साथ ससुराल में रह रहे युवक के द्वारा दुराचार का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़ता की माता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। प्रयागराज जिले का मूल निवासी महेंद्र गौतम की उक्त गांव में ससुराल है। जहां वह लगभग पांच वर्षों से रह रहा है। आरोप है कि आधी रात को वह छप्पर में सो रही युवती के बिस्तर पर पहुंच उसके साथ गलत हरकत करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आस पास के कई लोग पहुंच गए। मौके से आरोपित फरार हो गया। मामले में पहले तो सुलह समझौतों को लेकर गांव में घंटों तक पंचायत की गई। पीडि़ता के राजी न होने पर मामला थाने पहुंच गया।