जौनपुर: शिक्षा में लैंगिक समानता विषय पर हुआ सेमिनार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिक्षा में लैंगिक समानता विषय पर हुआ सेमिनार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

थानागद्दी जौनपुर। क्षेत्र के एसकेबी शिक्षण संस्थान रग्घुपुर बेहड़ा में शिक्षा मे लैंगिक समानता विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। इस दौरान वक्ताओं और विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि डॉ जेएन सिंह ने कहा कि शिक्षा में लैंगिक समानता व समाज में लैंगिक समानता के दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, परंतु उक्त कानूनों का सही से अनुपालन नहीं होने के कारण उसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। लडि़कयों को सभी उद्योगों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, चाहे वह खेल हो या विज्ञान। इससे न केवल लैंगिक बाधाओं को तोड़ने में मदद मिलेगी बल्कि समग्र रूप से समाज के लिए अधिक नवाचार और प्रगति होगी। शिक्षा में लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए पहला कदम समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। इसमें लैंगिक रूढि़वादिता को चुनौती देना और दोनों लिंगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना शामिल है। संचालन डॉक्टर उदय प्रताप सिंह व अध्यक्षता डॉ जेएन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विमल कुमार, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ गौरव सिंह, धर्मपाल सिंह प्रबंधक चंद्रभान सिंह, कर्मचारीगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें