वाराणसी: अस्पताल ही नहीं, लाउंड्री में भी रखें साफ-सफाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अस्पताल में घाव से पीड़ित के पहुंचने पर चिकित्सकीय स्टाफ जिम्मेदारी है कि घाव के बैक्टरिया अन्य मरीज तक न फैले। इसके लिए ड्रेसिंग ट्रॉली को बायोलोजिकल इंडिकेटर से देखना चाहिए कि साफ है कि नहीं। बेड की चादर को साफ रखना चाहिए। यह जानकारी सर गंगाराम अस्पताल के बेरिएट्रिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शिविराज जॉन ने दी। वह सोमवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को घाव प्रबंधन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के निदेशक डॉ. अरुणा पुजारी ने कहा थोड़ी सी सजगता से अस्पताल में इंफेक्शन कंट्रोल किया जा सकता है। हमें अस्पताल के साथ ही जिस लाउंड्री में बेडशीट की सफाई होती है वहां भी सावधानी बरतने की जरूरत है। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने कहा कि हमें एसओपी को पालन करना चहिए। इस दौरान डॉ. रोजश मीना, डॉ. कविता मीना, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. मनीष निगम सहित अन्य मौजूद थे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |