वाराणसी: काशी विद्यापीठ को प्रदेश में मिली चौथी रैंक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। एक प्रतिष्ठित मैगजीन और रिसर्च एजेंसी मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट के सर्वे में विश्वविद्यालय को देश में 37वां स्थान मिला है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने इस उपलब्धि पर पूरे विवि परिवार को बधाई दी है।
जनवरी 2023 से जुलाई 2023 के बीच हुए इस सर्वेक्षण में विभिन्न मापदंडों पर विश्वविद्यालय का आंकलन किया गया। ‘प्रतिष्ठा और शासन, ‘शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता, ‘बुनियादी ढांचे और रहने का अनुभव, ‘व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास तथा ‘कैरियर प्रगति और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के आधार पर काशी विद्यापीठ को यह स्थान मिला।
सर्वेक्षण कार्यक्रम की देखरेख करने वाले विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने भरोसा जताया कि भविष्य में विद्यापीठ विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपनी रैंकिंग और भी बेहतर करेगा। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने इसे विश्वविद्यालय परिवार के संयुक्त प्रयास का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग में सुधार को लेकर भी प्रयासरत है।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |