सैंड्रा बुलॉक के लॉन्ग टाइम पार्टनर ब्रायन रैंडल का निधन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे कई अवॉर्ड से सम्मानित अमेरिकी एक्ट्रेस सैंड्रा बुलॉक के लॉन्ग टाइम पार्टनर ब्रायन रैंडल का निधन हो गया। वो 57 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रायन रैंडल लंबे समय से एएलएस बीमारी से जूझ रहे थे।खबरों की मानें तो ब्रायन पिछले तीन साल से नर्वस सिस्टम डिजीज की लड़ाई लड़ने के बाद 5 अगस्त, 2023 को जीवन की जंग हार गए। 


उन्हें अपने इस बीमारी के बारे में 3 साल पहले पता चला था और यह बीमारी बड़ी तेजी से बढ़ी। सैंड्रा बुलॉक और ब्रायन रैंडल की पहली मुलाकात 8 साल पहले 2015 में हुई थी। तब से दोनों रिलेशनशिप में थे। ब्रायन रैंडल के निधन की खबर से फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। बता दें कि ब्रायन रैंडल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से शुरू किया था। 

जिसके बाद वो एक मशहूर फोटोग्राफर बन गए थे। इतना ही नहीं ब्रायन रैंडल फोटोग्राफी नाम से उनकी खुद की एक कंपनी भी है। ब्रायन रैंडल अपनी इस एएलएस बीमारी को प्राइवेट रखना चाहते थें। इस बात का उनके फैमिली वालों ने भी खास ख्याल रखा। हालांकि, इस वक्त ब्रायन रैंडल के निधन की खबर से फैंस में शोक का माहौल बना हुआ है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए ब्रायन रैंडल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 


*#7thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें