लखनऊ: इतिहास नागरिक शास्त्र महोत्सव से सौहार्द का संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के चार दिनी अंतरराष्ट्रीय इतिहास और नागरिक शास्त्र महोत्सव रिफलेक्शन-2023 में भाईचारे का संदेश दिया गया। तीसरे दिन श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान आदि देशों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर मित्रता, सौहार्द और आपसी भाईचारा का संदेश भी दिया।
रिफलेक्शन-2023 में सीनियर वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘देअर इज नो जस्टिफिकेशन फॉर द वार ऑन टेरर विषय पर हुई। जिसमें 20 छात्रों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे। पक्ष व विपक्ष में बोलते हुए प्रतिभागी छात्रों ने अज्ञानता, धार्मिक उन्माद, आतंकवाद जैसी ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर तर्क प्रस्तुत करते हुए एकता व शान्ति की राह पर चलने का आह्वान किया। सीनियर वर्ग की स्कल्पिटंग आइडियाज (माडल डिस्प्ले) प्रतियोगिता में छात्र टीमों ने माई विजन फॉर ए बेटर वर्ल्ड विषय पर अपनी रचनाधर्मिता एवं कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव का समापन मंगलवार को होगा।