जौनपुर: शिक्षकों के हितों के सरकार का दावा खोखला:रमेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • अगर संवेदनशील होती तो 9 को नहीं होती धरना प्रदर्शन की जरूरत

जौनपुर। प्रदेश सरकार जितना कर्मचारियों और शिक्षकों की हितैषी होने का दावा करती है और अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील होने का ढिंढोरा पीटती है अगर सचमुच में वैसा होता तो कदाचित उप्रमाशि संघ सेवारत को आगामी 9 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदशर््ान की आवश्यकता ही नहीं होती।

 सरकार और विभाग की लापरवाही एवं आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे जिवि निरीक्षक कार्यालय की लेट लतीफी से एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों/कर्मचारियों का पिछले डेढ़ वर्ष की कटौती एवं राज्यांश जो करोड़ों में है का कहीं अता-पता नहीं है। इसी तरह विगत कई वर्षों की परिषदीय परीक्षाओं और मूल्यांकन का भी लाखों रूपए बकाया है। जब कभी संगठन धरना-प्रदशर््ान करता है तो थोड़ा-बहुत भुगतान हो जाता है। चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण भी लम्बित हैं। पदोन्नित की पत्रावलियां जो मंडलीय समिति को जानी चाहिए वह जिविनिरीक्षक कार्यालय के बाबुओं की मेजों पर चढ़ावे का इन्तजार कर रहीं हैं। 


इन सभी मांगो के साथ-साथ जिवि निरीक्षक कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू कराने के लिए आगामी 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस के अवसर पर उप्रमाशि संघ सेवारत विशाल धरना-प्रदशर््ान करेगा।इसकी सफलता के लिए जनपदीय पदाधिकारीगण के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.राकेश सिंह ने भी जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को धरना-प्रदशर््ान में प्रतिभाग करने की अपील की है।


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें