जौनपुर: पीयू के मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षाको ने किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पैसे लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए देने का आरोप
सरायख्वाजा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवीन मूल्यांकन केंद्र पर एलएलबी और बीएड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ। पहले दिन ही मूल्यांकन में फर्जीवाड़ा को लेकर परीक्षकों ने हंगामा कर दिया, और मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी के ऊपर सुविधा शुल्क लेकर मूल्यांकन में कापिया जांचने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार बीएड एलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन शुरू हुआ और परीक्षकों ने मूल्यांकन प्रभारी पर मूल्यांकन को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया । प्रदर्शन करना शुरू कर दिया किया।
जनकारी के अनुसार एलएलबी बीएड के परीक्षाओं का उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 4 अगस्त से शुरू हुआ है, जिसमें आंतरिक एवं बाह्य परीक्षाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। आंतरिक परीक्षकों का मूल्यांकन प्रभारी पर आरोप है कि मूल्यांकन प्रभारी ने आन्तरिक परीक्षकों को मूल्यांकन से रोक दिया। जिससे लेकर करीब 3 दर्जन से अधिक परिक्षको ने हंगामा और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बीच में मान मनोबल का दौर शुरू हो गया। परीक्षको ने आरोप लगाया है कि सुविधा शुल्क लेकर ही मूल्यांकन में परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए दी जा रही हैं और जो परीक्षक सुविधा शुल्क नहीं दे रहे हैं उन्हें 2 विश्वविद्यालयों का अनुमोदन दिखाकर मूल्यांकन से रोक दिया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े की जांच हो तो बड़ा खुलासा होगा।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
AD |