भदोही: युवक की धारदार हथियार से हत्या | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भदोही। जिले के चोरी थानाक्षेत्र में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के गोहिलांव जियापुर गांव में बीती रात अनुराग पटेल (35 वर्ष) पुत्र शिव सागर पटेल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि देर शाम करीब 8 बजे अनुराग के मोबाइल पर किसी ने फोन कर बाइक के साथ आने को कहा। इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

इसी दौरान रात्रि करीब पौने बारह बजे उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर धान के खेत में उसे खून से लथपथ हालत में पाया गया। आनन-फानन में उसे भदोही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि उसका एंड्राइड मोबाइल फिलहाल गायब है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस मृतक के गायब मोबाइल की सरगर्मी से तलाश कर रही है। चौरी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मोबाइल मिलने के बाद लगभग सभी राज कॉल डिटेल से खुल जाएंगे।


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें