ओपी राजभर की NDA में हो गई एंट्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अमित शाह ने ट्वीट कर किया ‘परिवार’ में स्वागत
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। महीनों की कवायद के बाद आखिरकार एक बार फिर ओम प्रकाश राजभर एनडीए का हिस्सा हो गए। बीते दिनों उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अब खुद अमित शाह ने ट्वीट कर यह ऐलान किया है कि ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा एनडीए का हिस्सा हो गई है। अमित शाह ने ओम प्रकाश राजभर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ओपी राजभर का एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं।
अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘ओम प्रकाश राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।’ उन्होंने आगे लिखा कि राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।
बता दें कि काफी दिनों से अटकलें थीं कि ओपी राजभर लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के साथ जा सकते हैं। बीते दिनों दिल्ली में राजभर की अमित शाह से मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बातचीत चली थी। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि राजभर एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं। अमित शाह के ट्वीट के बाद अब इस पर मुह भी लग गई है। वहीं रविवार को ओम प्रकाश राजभर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं, जिसमें वह एनडीए से गठबंधन को लेकर अपनी बातें रख सकते हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |