जौनपुर: वॉटर कनेक्शन में लक्ष्य के अनुरूप लाएं तेजी:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जल जीवन मिशन के तहत हुई समीक्षा बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार देर साय्ंा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उन्होंने ने सभी तहसीलों में जल जीवन मिशन के परियोजनाओं से जुड़े जमीन विवादों को जेई जल निगम एवं उप जिलाधिकारी को मौके पर उपस्थित रहकर विवादों का समाधान कराने के निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाउस कनेक्शन लक्ष्य के अनुरूप तेजी से बढ़ाएं। आइ.एस.ए को निर्देश दिया कि गांव में जाकर लोगो को जल संरक्षण, हाउस कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थर्ड पार्टी से कार्यो के गुणवत्ता की जांच करायी जाये। उन्होने जल के दुरूपयोग, नल कनेक्शन, आदि की नियमित मॉनिटिरंग करने तथा लंबित परियोजनाओ से जुड़े विवादों का निराकरण कराते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ सार्इं तेजा सीलम, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार गुप्ता, कार्यदायी संस्था एफकान एवं वेलस्पन के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |