जौनपुर: एसडीएम के आदेश पर जलजमाव को कराया गया साफ | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जलजमाव को निकालने में जुटे सफ़ाईकर्मी। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने विकास खंड डोभी के नारायनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने जल जमाव की सूचना को काफी गंभीरता से लिया। सूचना मिलते ही सुश्री मिश्रा ने बीडीओ डोभी को तत्काल सफाईकर्मियों को भेज कर जलजमाव को निकलवाने का निर्देश दिया। जिसपर आधा दर्जन सफाईकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर विद्यालय के सामने लगे जलजमाव को खाली करा दिया। जिसकी प्रधानाध्यापक अनुपम सिंह सहित शिक्षकों व बच्चों ने एसडीएम के प्रयास की सराहना करते हुए नजर आए। इसी प्रकार देवकली स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल का प्रांगण वर्षा के चलते भारी जलजमाव लगा रहा। जिसके फलस्वरूप बच्चों व शिक्षकों विद्यालय में आने जाने हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |