प्रयागराज: घर-घर पहुंचाएंगे संस्कृत, सरल तरीके से सिखाएंगे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना की शुरुआत गुरुवार को डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज और राधा कृष्ण वेद विद्यालय प्रतिष्ठानपुर झूंसी में हुई। गूगलमीट से उद्घाटन करते हुए संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यह योजना अश्वमेध यज्ञ के समान है जिसमें सभी संस्कृत सैनिक सहयोग की आहुतियां दे रहे हैं।
योजना के क्रियान्वयन के लिए संस्कृत हेल्प डेस्क पोर्टल भी बनाया जा रहा है। केंद्र प्रमुख एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम मोहन ने कहा संस्कृत के ज्ञान से छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है। प्रयास होगा कि सभी छात्र इस योजना का लाभ उठाएं। राधा कृष्ण वेद विद्यालय में प्राचार्य शिव नारायण शुक्ल व आचार्य खिमलाल ने दीप जलाकर योजना का उद्घाटन किया। प्रशिक्षिका रमा न्यउपाने ने योजना के संबंध में जानकारी दी।