प्रयागराज: वंचित बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करेंगे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। वंचित बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग तथा कस्तूरी फाउंडेशन के बीच गुरुवार को समझौता हुआ। एनजीओ और विश्वविद्यालय के बीच साझेदारी के जरिए विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता, अनौपचारिक शिक्षा, समुदाय की क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना तथा छात्र भागीदारी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों और व्यक्तियों को सक्षम एवं समुदाय की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनाना है। इसके तहत दोनों पक्ष वंचित बच्चों को प्रदान की जाने वाली औपचारिक शिक्षा के लिए पूरक कार्यक्रम, कार्यशालाएं और पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन करेंगे एवं नियमित रूप से शैक्षिक कार्यक्रमों की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए सुधार के लिए आवश्यक समायोजन करेंगे।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार और कुमकुम श्रीवास्तव ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो. अर्चना चंद्रा एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विवेक कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका सक्सेना, डॉ. माहेरुख खान एवं डॉ. सलमान जाफरी उपस्थित रहीं।