जौनपुर: आस्था का उमड़ा जन सैलाब,भक्तों ने किया जलाभिषेक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हर हर महादेव के गगन भेदी नारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर सावन मास के तीसरे सोमवार के दिन शिव भक्तों का आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों के हर हर बम बम तथा बोल बम हर हर महादेव के गगन भेदी नारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। शिव भक्तों ने मंदिर के कपाट खुलते ही क्षअत धूप अगरबत्ती धतूरा तथा बेलपत्र मदार पुष्प आदि सामग्रियों के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए जलाभिषेक किया । वैसे तो यहां प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है पूरा मंदिर मेले के रूप में तब्दील हो जाता है परंतु सावन महीने के सोमवार के दिन भारी तादाद में लोग मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजन अर्चन कर जलाविषेक करते है। शिव भक्तों के आस्था को देखते हुए पर्यटन स्थल के रु प मे विकसित किया गया और इसका प्रत्येक वर्ष सौन्दर्यीकरण भी कराया जाता है मंदिर के सामने पूर्व दिशा में ऐतिहासिक कुण्ड है जो हमेशा जल से भरा रहता है सुरक्षा की दृष्टि मेले में पुलिस बल पी ए सी के अलावा महिला कांस्टेबल तथा सादे ड्रेस में पुलिस बल के जवान तैनात किए गये थे।उप जिलाधिकारी केराकत सुश्री नेहा मिश्रा क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा तथा पुलिस स्पैक्टर रामसरीख गौतम भी अपने अपने हमराहियों के साथ मेले का जायजा लेते रहे पुलिस की चाकचौबंद ब्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेला सकुशल संपन्न हो गया।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |