जौनपुर: एसएस पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आजोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर मेें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीएफओ प्रवीण खरे और एसडीओ डाॅ. उमेश तिवारी प्राचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबूजी और मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। जिसमें वन संरक्षण के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक किया।
एसडीओ डाॅ. तिवारी ने वन के महत्व के बारे में छात्रो को बताया। डीएफओ प्रवीण खरे ने छात्रों को वृक्ष लगाने एवं वन के संरक्षण के बारे में बताया और प्रतिज्ञा करवाया कि वन का संरक्षित करेंगे। और अन्त में प्राचार्या सीमा सिंह ने छात्रों को वन के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और सभी को धन्यावाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षिकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
![]() |
Advt |