जौनपुर: रेलवे क्रॉसिंग पर गड्ढे में फंसा ट्रक, रूट रहा बाधित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
क्रेन से रेलवे अधिकारियों ने निकलवाया बाहर
जफराबाद जौनपुर। चार रेल प्रखंड का केंद्र जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक पर मंगलवार को सुबह ट्रेलर ट्रक फाटक से गुजर रहा था। फाटक के आखिरी छोर पर बने बड़े गड्ढे में ट्रक का अगला पहिया फस गया। रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैंन ने तत्काल इसकी सूचना पैनल कक्ष में तैनात स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर ने सिरकोनी, जलालपुर, जौनपुर जंक्शन तथा जौनपुर सिटी के स्टेशनों पर तत्काल इसकी सूचना भेज दी। उक्त ट्रक के फंसने की वजह से आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो गई। वाराणसी रेल प्रखंड पर जंक्शन के आउटर पर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 9:10 से खड़ी रही। इलाहाबाद रेल प्रखंड पर एजे पैसेंजर ट्रेन को 1 घंटे तक रोक दिया गया। जफराबाद स्टेशन पर दो खाली माल गाड़ी रोकी गई। सिरकोनी स्टेशन पर दो मालगाड़ी ट्रेनों को रोका गया। उक्त जानकारी स्टेशन अधीक्षक सिरकोनी शिव शंकर यादव तथा स्टेशन अधीक्षक जफराबाद डीके सिंह ने दिया। आरपीएफ प्रभारी जफराबाद प्रदीप कुमार सिंह ने क्रेन मंगा कर बड़ी मुश्किल के साथ सवा घंटे में उक्त ट्रक को रेलवे पटरी से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। तथा संबंधित धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रेलवे फाटक पर बने गड्ढे में आये दिन फंसते हैं वाहन
जफराबाद जौनपुर। रेलवे फाटक पर रेल पटरी के किनारे काफी बड़ा गड्ढा बन गया है। जिसकी वजह से छोटे कार को गुजरने में आए दिन डैमेज होने का सामना करना पड़ता है। बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से उक्त ठोकर रूपी गड्ढे को पार कर पाते हैं। उक्त गड्ढे के वजह से ही मंगलवार को ट्रेलर वाहन रेलवे ट्रैक पर फंस गया। उक्त ट्रेलर की क्षमता 50 टन थी जबकि उस में मात्र 28 टन समान लोड हुआ था। बावजूद इसके ट्रेलर गड्ढे में फंस गया। जिसकी वजह से सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है गड्ढे को सही कराया जाएगा
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |