जौनपुर: विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए हुए अनेक उपाय:आलोक सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए हुए अनेक उपाय:आलोक सिंह  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

टीडीपीजी कॉलेज के नवीन सत्र का वैदिक रीति से हुआ आरंभ

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन सत्र का आरंभ वैदिक विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ हुआ। महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह, प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह एवं प्रबंध समिति के सदस्यगण और महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय का गौरव संपूर्ण प्रदेश में है। यहां के अध्यापक पूरी निष्ठा और लगन के साथ अध्यापन-कार्य करते हैं। नए सत्र में प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र नए उत्साह के साथ कार्य करते हुए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा हमारे उद्देश्य की पूर्ति का सबसे प्रमुख माध्यम है।


शिक्षा के माध्यम से ही हम देश और समाज को विकसित कर सकते हैं। इसमें प्राध्यापकों एवं छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पूर्व प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों को जो ज्ञान देता है, उससे उसका अपना ज्ञान भी बढ़ता है। क्योंकि विद्या ऐसी वस्तु है, जिसको जितना बांटा जाता है, वह उतना ही बढ़ती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि नए सत्र में विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए अनेक उपाय किए गए हैं।



उनके लिए कई नए कोर्स महाविद्यालय में संचालित हुए हैं। पुस्तकालय का डिजिटलीकरण किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने में सुगमता होगी। शिक्षा शास्त्र एवं संगीत विषय के लिए नए विभाग एवं व्याख्यान कक्षों का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम में  प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें