जौनपुर: विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए हुए अनेक उपाय:आलोक सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कॉलेज के नवीन सत्र का वैदिक रीति से हुआ आरंभ
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन सत्र का आरंभ वैदिक विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ हुआ। महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह, प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह एवं प्रबंध समिति के सदस्यगण और महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय का गौरव संपूर्ण प्रदेश में है। यहां के अध्यापक पूरी निष्ठा और लगन के साथ अध्यापन-कार्य करते हैं। नए सत्र में प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र नए उत्साह के साथ कार्य करते हुए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा हमारे उद्देश्य की पूर्ति का सबसे प्रमुख माध्यम है।
शिक्षा के माध्यम से ही हम देश और समाज को विकसित कर सकते हैं। इसमें प्राध्यापकों एवं छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पूर्व प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों को जो ज्ञान देता है, उससे उसका अपना ज्ञान भी बढ़ता है। क्योंकि विद्या ऐसी वस्तु है, जिसको जितना बांटा जाता है, वह उतना ही बढ़ती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि नए सत्र में विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए अनेक उपाय किए गए हैं।