नया सवेरा नेटवर्क
प्रशासन की अनदेखी से राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के सुईथाकला विकास खंड अंतर्गत सरपतहां थाना समोधपुर व सरपतहां मोड़ स्थित तिराहे पर जानलेवा गड्ढा बना हुआ है। सरकार द्वारा घोषित पर्यटन स्थल पौराणिक एवं ऐतिहासिक पौराणिक धर्मस्थल कालनेमि की वधस्थली बिजेथुआ महावीरन दशर््ान करने वाले श्रद्धालुओं,आम राहगीरों ,छात्र-छात्राओं की जान को खतरा बना हुआ है। सड़क पर हुए गड्ढे के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं जिस पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं पड़ रहा है। जबकि इसी तिराहे से होकर जिले के आला अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की गाडि़यां गुजरती हैं। उपरोक्त प्रकरण के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके मांग की गई है कि लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग ,सरपतहां थाने,शिक्षा के केंद्र साबित होने वाले गांधी स्मारक विद्यालय एसवीडी गुरु कुल महाविद्यालय ऊंचगांव जौनपुर सहित दर्जनों विद्यालयों तथा ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले सरपतहां - थाना मोड - समोधपुर मार्ग पर स्थित तिराहे के बीचो बीच हुए जानलेवा गड्ढे से राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तिराहे पर तीन सड़कों के मिलने वाले स्थान के बीचो बीच रिक्त स्थान छूटा हुआ है जहां सड़क नहीं है। वहां बरसात के दिनों में बने गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से आए दिन दुर्घटना की खबरे सामने आती रहती हैं। इसी तिराहे से गड्ढे में से होकर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं और बिजेथुआ महावीरन को दशर््ान करने वाले हजारों -लाखों दशर््ानार्थियों तथा आम राहगीरों का आवागमन होता है। यह तिराहा अत्यंत व्यस्ततम सड़कों में से एक माना जाता है। छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं तथा आम राहगीरों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे जनहित में डीएम को स्वत संज्ञान लेने के लिए निर्देशित करें।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ