नया सवेरा नेटवर्क
पहली बारिश में ही अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान
शाहगंज जौनपुर। नगर पालिका का निज़ाम बदला तो नये निज़ाम से नगरवासियों को बड़ी अपेक्षा होने लगी थी, कि अब नगर के हालात में काफी तीव्र गति से से सुधार देखने को मिलेगा। लेकिन नये निजाम में भी जनता की नब्ज़ को टटोलना शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर जीपीएस सिस्टम वाले फोटो को अपलोड कर सिस्टम को नये क्लेवर में सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रसारित किया जाने लगा। आज फलां वार्ड में नालियां साफ की गयी, कूड़ा उठाया गया लेकिन मानसून की पहली ही बारिश ने सब कलई खोलकर रख दिया। पहली बारिश में घासमंडी चौराहा, सर्राफा गली, श्रीरामपुर रोड, मेनरोड, लोहामंडी, रामलीला भवन चौराहा, पुरानी बाजार, पानदरीबा समेत तमाम स्थानों पर जलजमाव ने बृहद पैमाने पर की गई नालियों की सफाई के दावे का पर्दाफाश कर रख दिया। फिलहाल नये निज़ाम अभी सीखने, समझने एवं बेहतर करने की प्रक्रिया का ककहरा सीख रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही नगरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं सहज एवं सुलभ होंगी जिससे नगर वासियों का इकबाल कायम रहे। फिलहाल बरसात का मौसम है, नालियों की सफाई से अधिक जोर नगर से बाहर जल निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई पर देने की जरूरत है। साथ ही उल्टी दिशा में बह रही नालियों को चिन्हित करने की भी जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ