जौनपुर: पांच वारंटी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। बुधवार को न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट आदेश के क्रम में विशेष अभियान चलाकर स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें विजय प्रताप सिंह पुत्र स्व. वंशराज सिंह, जय प्रकाश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासीगण ग्राम मदापुर थाना बदलापुर, प्रदीप कुमार पुत्र शिव प्रसाद उर्फ पण्डोही निवासी ग्राम तियरा थाना बदलापुर, फखरु द्दीन पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम पुरानी बाजार थाना बदलापुर एवं सत्य प्रकाश पुत्र बाबुल नाथ त्रिगुनाइयत निवासी ग्राम भूसी का पूरा थाना बदलापुर शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि जयराम सिंह, उनि राजकुमार राय, उनि द्वारिकानाथ यादव, हेका वि·ोश चन्द द्विवेदी, हेका नन्द कुमार राय, हेका चितरंजन राम, हेका सतीश सिंह, कांस्टेबल विनोद प्रजापति, रिजवान अली शामिल रहे।
![]() |
Advt. |