जौनपुर: मोहर्रम के दिन अंगारे के मातम वाले स्थान से हटवाया क़ब्ज़ा | #NayaSaveraNetwork

मोहर्रम के दिन अंगारे के मातम वाले स्थान से हटवाया क़ब्ज़ा   | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

तहसील प्रशासन की कार्रवाई से शिया समुदाय में खुशी 

केराकत, जौनपुर। मोहर्रम के दिन शिया समुदाय के अंगारों पर मातम करने के प्रोग्राम में रुकावट को बुधवार को एसडीएम नेहा मिश्रा और सीओ गौरव शर्मा ने हटवा दिया। हलाकि शिया समुदाय के लोगों ने बताया कि तहसील प्रशासन ने केवल आंशिक अतिक्रमण हटवाया है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के चौरा गांव में अंगारों पर मातम करने वाली जगह को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के बीच विवाद था।


शिया समुदाय के सैयद अली रज़ा की शिकायत थी कि हर वर्ष मोहर्रम के अंगारे के मातम में सुन्नी समुदाय का एक व्यक्ति ताज मोहम्मद अंसारी रोड़ा बन जाता है। सैयद अली रज़ा की शिकायत पर एसडीएम नेहा मिश्रा और सीओ गौरव शर्मा बुधवार को चौरा गांव में पहुंचे और विवादित स्थल का निरीक्षण किया। सुन्नी समुदाय के युवक की गलती समझ उसको बुलाकर समझा बुझाकर अनधिकृत क़ब्ज़ा हटवा दिया। शिया समुदाय तहसील प्रशासन के प्रयास की सराहना की। हालांकि शिया समुदाय के सैयद अली रज़ा ने बताया कि तहसील प्रशासन ने आंशिक रूप से ही अतिक्रमण हटवाया है।


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविन्द सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें