जौनपुर: शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को योगा की भी दे शिक्षा:डॉ राकेश शुक्ल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
योग से शरीर के सभी अंग रहते हैं प्रफुल्लित
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार स्थित (लेवा) शुक्ल का पूरा ग्रामसभा निवासी डॉ राकेश शुक्ल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा सभी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ योगासन के विषय में भी एक विषय के रूप में जानकारी देनी चाहिए जिस से बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके।
आदर्श साइंस इंटरमीडिएट कॉलेज जोगापुर प़तापगढ मे आयोजित योग कार्यशाला में ब्रह्ममषि स्वामी महेश योगी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत योग ऐसोसिएशन ,संस्थापक ,अध्यक्ष दिव्य भारत टृस्ट अयोध्या प्रोफेसर निदेशक योग विभाग मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ राजस्थान ने छात्र छात्राओ को आप्मबोध, चिंतन तथा प्रतिदिन योग करने से लाभ के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला उक्त बातों की जानकारी देते हुए डॉ राकेश शुक्ल ने बताया डॉ रामचंद्र शुक्ल मेमोरियल विधि महाविद्यालय रानीगंज प्रतापगढ़, मॉडर्न साइंस कॉलेज जोगापुर प्रतापगढ़, मॉडर्न साइंस अकेडमी करनपुर प्रतापगढ़ ,मॉडल साइंस जूनियर हाई स्कूल पूरे नरसिंह मान प्रतापगढ़, न्यू मॉडल साइंस कॉलेज फतेहपुर रानीगंज प्रतापगढ़, निर्माणाधीन रामचंद्र शुक्ल सनातकोत्तर महाविद्यालय प़तागढ़ ये सभी अपने विद्यालयों में योग शिक्षा के विषय को अनिवार्य रूप से शिक्षा दी जा रही है जानकारी के मुताबिक डा0 शुक्ल सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि लेते हुए सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि लेते हुए बीस बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु अपने खर्चे पर विदेश भेजे हैं तथा प्रतिवर्ष हजारों गरीबों को कंबल एवं राशन सामग्री देकर सहायता करते हुए क्षेत्र में स्थित मंदिर एवं विद्यालयों का नवीनीकरण कराते हुए दीन दुखियो की सहायता करते रहते है।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |