नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के अमलनेर से विधायक और 2 जुलाई को मंत्री बने अजित पवार समर्थक अनिल पाटिल के उनके विधानसभा पहुंचने पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा सड़कों पर खड़े होकर स्वागत कराने और सलामी दिलाने को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और अफसोस जनक है कि देश के भविष्य कहे जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को घंटो तक सड़कों पर बैठाया जाता है। मंत्री जी के आने पर उनका स्वागत करते हुए सलामी दिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बच्चों का राजनीतिक उपयोग करना बंद करे। बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार मिलना चाहिए। आनंद दुबे ने कहा कि बच्चों को सड़कों पर लाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
 |
विज्ञापन
|