नया सबेरा डॉट कॉम ने कम अवधि में हासिल किया विशिष्ट मुकाम : अश्विनी मौर्य | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि नया सबेरा डॉट कॉम अपने 8वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। नया सबेरा डॉट कॉम ने बहुत ही कम अवधि में न्यूज़ पोर्टल जगत में विशिष्ट मुकाम हासिल किया है। इसके पीछे समाचार पत्र द्वारा पत्रकारिता के निर्दिष्ट मापदंडों के अनुरूप सुरूचिपूर्ण, प्रगतिशील और सकारात्मक लेखन को महत्व दिया जाना है। किसी भी समाचार पत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह लोगों के जीवन में किस प्रकार सकारात्मक बदलाव लाने और नकारात्मक को दरकिनार करने की क्षमता रखता है। नया सबेरा डॉट कॉम ने इन उद्देश्यों को पूरा किया है तथा इसी वजह से वह निरंतर विस्तारित हो रहा है। समाचार पत्र के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मैं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं तथा आशा करता हूं कि वह एक स्वच्छ और सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान सदैव इसी प्रकार देता रहेगा।

नया सबेरा डॉट कॉम सभी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं

- अश्वनी मौर्य,  तिलौरा, मछलीशहर, जौनपुर



नया सबेरा का चैनल JOIN करें