मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर जयंत सावरकर का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मराठी थिएटर, फिल्मों और बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर जयंत सावरकर का आज यानी 24 जुलाई को निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर 10-15 दिनों पहले लो ब्लड प्रेशर की शिकायत आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन अचानक ही बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन जयंत सावरकर का का सोमवार की सुबह अस्पताल में निधन हो गया. 100 से ज्यादा मराठी नाटकों में काम कर चुके जयंत सावरकर ने 88 की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली.