जौनपुर: पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति की रक्षा करना सभी का कर्तव्य:डॉ.संदीप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लायंस क्लब ने पौधारोपण कर वृक्षों को बचाने का लिया संकल्प
जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने, वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए लायन्स क्लब द्वारा नगर के एक नर्सिंग कालेज के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों व नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया। संस्थाध्यक्ष डॉ संदीप मौर्य ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवद्र्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा तथा दूसरो को भी पौधे लगाने एवं वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा। हम प्रकृति से खिलवाड़ करके सुरक्षित जीवन नहीं जी सकते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस पास हरा भरा वातावरण बनाएं रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए। सर्विस चेयरमैन सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि पेड़ों को ऑक्सीजन का सबसे बेहतर रुाोत माना जाता है लेकिन इसके बावजूद इसके महत्त्व को न समझते हुए पेड़ों की कटान बड़े पैमाने पर होती रहती है जो कि पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है। इसलिए पौधे लगाने के साथ साथ हमें पेड़ों को बचाने की ज़रूरत है। इस अवसर पर सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार मौर्य, राम कुमार साहू, अशोक मौर्य सहित नर्सिंग कालेज की छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।