नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के हाइवे पर स्थित टोल टैक्स के पास मंगलवार को सिरकोनी से हौज पोखरा की ओर लौट रहा एक ऑटो रिक्शा अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे उसमें सवार एक 27 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही मे जुटी है। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पोखरा गांव की निवासनी चमेला देवी पत्नी स्व. हरिश्चंद्र चौहान, सरोजा देवी पत्नी हरेन्द्र चौहान, रागिनी व रितेश चौहान सिरकोनी से दवा लेने के बाद एक ऑटो रिक्शा पर सवार होकर हौज पोखरा अपने घर वापस लौट रहे थे कि अचानक हाइवे पर स्थित टोल टैक्स के पास डिवाइडर से टकराकर ऑटोरिक्शा पलट गई, जिससे उसमें सवार सरोजा गंभीर रूप से घायल हो गई लोग जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्रोधित चमेला देवी ने चालक को पकड़कर पीटना ही शुरू किया था कि टोल टैक्स कर्मचारियों ने बीच बचाव कर उसे बचा लिया। इस घटना में चमेला और सरोज के बेटे रितेश व बेटी रागिनी को भी चोट लगने से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 |
Advt
|
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|